पिछले वर्ष जुलाई के महीने में महंगाई दर 19.52 प्रतिशत तक पहुंच गई थी.

सरकार ने जो आकड़े जारी किए हैं उसके हिसाब से पिछले एक वर्ष में दालों की क़ीमत में 7.67 प्रतिशत की कमी हुई है.

ये आकड़े ऐसे समय में आए हैं जब सरकार ने कहा था कि मंहगाई के अगले कुछ महीनों में भी कम नहीं होने के आसार हैं क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीज़ों की क़ीमतें कम नहीं हो रही हैं.

नौ जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में प्याज़ की कीमतों में 19.68 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है जबकि फलों की कीमतों में पिछले एक साल में 15.84 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

दूध की क़ीमतों में भी पिछले एक साल में 10.76 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जबकि मछली और गोश्त की क़ीमतों में आठ प्रतिशत वृद्धि हुई है.

इसके अलावा सब्ज़ियों की क़ीमत भी 11.13 प्रतिशत बढ़ी हैं.

इधर गैर खाद्य पदार्थों की क़ीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है

टेस्ट पोष्ट ३  

Posted by Ashish Shrivastava in

एक लम्बे अंतराल के बाद श्रीदेवी के साथ काम करने वाले अमिताभ बच्चन श्रीदेवी से काफ़ी प्रभावित दिखे. मुंबई में अपनी आने वाली फ़िल्म आरक्षण के बारे में मीडिया से मुख़ातिब अमिताभ ने श्रीदेवी के बारे में कहा, “उनके साथ काम करना बहुत अच्छा रहा. ख़ुदा गवाह के तक़रीबन 18-19 साल बाद उनके साथ काम करने का अवसर मिला. वे बिलकुल वैसी ही हैं और अब भी उतना ही सुंदर काम करती हैं.”

एक लंबे अंतराल के बाद,आज मैं चुलबुली श्रीदेवी के साथ शूट कर रहा हूँ. आज भी वो उतनी ही स्वाभाविक और प्यारी हैं
अमिताभ बच्चन, अभिनेता
इंगलिश-विंगलिश नाम की इस फ़िल्म को चीनी कम और पा जैसी फ़िल्मों को निर्देशित करने वाले आर बाल्कि की पत्नी गौरी बना रही है.

इस फ़िल्म में अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, “श्रीदेवी जी की इंगलिश-विंगलिश फ़िल्म में मैं एक छोटी सी भूमिका कर रहा हूँ. कोई दो दिन का काम था मेरा.”

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने शूटिंग करते वक्त ट्विटर पर लिखा था, “एक लंबे अंतराल के बाद,आज मैं चुलबुली श्रीदेवी के साथ शूट कर रहा हूँ. आज भी वो उतनी ही स्वाभाविक और प्यारी हैं ”

ग़ौरतलब है कि अमिताभ और श्रीदेवी ने बहुत ज़्यादा फ़िल्मों में साथ काम नहीं

टेसट पोष्ट २  

Posted by Ashish Shrivastava in

कनाडा के एक पुलिस अधिकारी के बयानों से भड़की महिलाओं ने पश्चिमी देशों में उत्तेजक वस्त्र पहनकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके असर में अब कुछ लोगों ने भारत में भी ऐसे ही प्रदर्शन करने का फ़ैसला किया है. इसके लिए 'बेशर्मी मोर्चा' बनाया गया है जिसके बैनर तले 31 जुलाई को दिल्ली की लड़कियाँ 'स्लट वॉक' या 'बदलचन औरतों का जुलूस' निकालेंगी.

दिल्ली पुलिस ने इस तरह का जुलूस निकालने की इजाज़त भी दे दी है.इस प्रदर्शन की आयोजिकाओं का कहना है कि महिलाओं के प्रति यौन आक्रमणों के ख़िलाफ़ माहौल बनाना इस जुलूस का मक़सद है.

पर क्या इस तरह के प्रदर्शन समाज में महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ा पाएँगे या ये सिर्फ़ पश्चिमी देशों की नक़ल का एक फ़ैशनेबल उदाहरण बन कर रह जाएगा?

Test Post 1  

Posted by Ashish Shrivastava in

इसके बावजूद सलमान ख़ुद को ऐक्शन फ़िल्मों का एक्सपर्ट नहीं मानते. उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है. मैं उन चंद हीरोज़ में से हूं जो सब कुछ थोड़ा-थोड़ा कर लेता हूं, कॉमेडी, रोमांस, एक्शन, ड्रामा, इमोशन.”

वो ये भी कहते हैं कि स्टंट्स करने में उन्हें डर तो नहीं लगता लेकिन तकलीफ़ ज़रूर होती है क्योंकि ये मुश्किल काम है. लेकिन सलमान कहते हैं कि अब पहले की अपेक्षा सुरक्षा के इंतज़ाम बेहतर होते हैं.

वैसे सलमान फ़िल्मों में ऐक्शन की वापसी का श्रेय सत्तर के दशक के हीरोज़ को देते हैं. उनका कहना था, “एक समय था जब हमारी फ़िल्मों में बेचारे-किस्म के हीरो हुआ करते थे, रोते थे. फिर मेरे पिता की लिखी फ़िल्म ज़ंजीर से एक नया दौर आया. उसमें अमिताभ बच्चन का किरदार है, वहां से ‘एंग्री यंग मैन’ आया और फिर उस तरह की फ़िल्में शुरु हुईं.”

फ़िल्म बॉडीगार्ड में सलमान ख़ान के साथ करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं. फ़िल्म में कैटरीना कैफ़ का एक आईटम सॉन्ग भी है. फ़िल्म 31 अगस्त को रिलीज़ हो रही है