पिछले वर्ष जुलाई के महीने में महंगाई दर 19.52 प्रतिशत तक पहुंच गई थी.

सरकार ने जो आकड़े जारी किए हैं उसके हिसाब से पिछले एक वर्ष में दालों की क़ीमत में 7.67 प्रतिशत की कमी हुई है.

ये आकड़े ऐसे समय में आए हैं जब सरकार ने कहा था कि मंहगाई के अगले कुछ महीनों में भी कम नहीं होने के आसार हैं क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीज़ों की क़ीमतें कम नहीं हो रही हैं.

नौ जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में प्याज़ की कीमतों में 19.68 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है जबकि फलों की कीमतों में पिछले एक साल में 15.84 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

दूध की क़ीमतों में भी पिछले एक साल में 10.76 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जबकि मछली और गोश्त की क़ीमतों में आठ प्रतिशत वृद्धि हुई है.

इसके अलावा सब्ज़ियों की क़ीमत भी 11.13 प्रतिशत बढ़ी हैं.

इधर गैर खाद्य पदार्थों की क़ीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है

This entry was posted on सोमवार, 25 जुलाई 2011 at सोमवार, जुलाई 25, 2011 . You can follow any responses to this entry through the comments feed .

3 टिप्पणियाँ

kuC bakawasa

25 जुलाई 2011 को 6:44 pm बजे

थोड़ी और

25 जुलाई 2011 को 6:45 pm बजे

आशीष जी पहले तो नमस्कार दूसरी बात यह है की आपकी लेखन शैली अच्छी लगी तीसरी बात यह है अपनी रचना पर आप खुद टिप्पणी कर लेते हैं यह सबसे अच्छा लगा :)

16 सितंबर 2011 को 6:28 pm बजे

एक टिप्पणी भेजें