25
ज&#
टेसट पोष्ट २
कनाडा के एक पुलिस अधिकारी के बयानों से भड़की महिलाओं ने पश्चिमी देशों में उत्तेजक वस्त्र पहनकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके असर में अब कुछ लोगों ने भारत में भी ऐसे ही प्रदर्शन करने का फ़ैसला किया है. इसके लिए 'बेशर्मी मोर्चा' बनाया गया है जिसके बैनर तले 31 जुलाई को दिल्ली की लड़कियाँ 'स्लट वॉक' या 'बदलचन औरतों का जुलूस' निकालेंगी.
दिल्ली पुलिस ने इस तरह का जुलूस निकालने की इजाज़त भी दे दी है.इस प्रदर्शन की आयोजिकाओं का कहना है कि महिलाओं के प्रति यौन आक्रमणों के ख़िलाफ़ माहौल बनाना इस जुलूस का मक़सद है.
पर क्या इस तरह के प्रदर्शन समाज में महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ा पाएँगे या ये सिर्फ़ पश्चिमी देशों की नक़ल का एक फ़ैशनेबल उदाहरण बन कर रह जाएगा?
This entry was posted
on सोमवार, 25 जुलाई 2011
at सोमवार, जुलाई 25, 2011
and is filed under
लेबल २
. You can follow any responses to this entry through the
comments feed
.