टेस्ट पोष्ट ३
एक लम्बे अंतराल के बाद श्रीदेवी के साथ काम करने वाले अमिताभ बच्चन श्रीदेवी से काफ़ी प्रभावित दिखे. मुंबई में अपनी आने वाली फ़िल्म आरक्षण के बारे में मीडिया से मुख़ातिब अमिताभ ने श्रीदेवी के बारे में कहा, “उनके साथ काम करना बहुत अच्छा रहा. ख़ुदा गवाह के तक़रीबन 18-19 साल बाद उनके साथ काम करने का अवसर मिला. वे बिलकुल वैसी ही हैं और अब भी उतना ही सुंदर काम करती हैं.”
एक लंबे अंतराल के बाद,आज मैं चुलबुली श्रीदेवी के साथ शूट कर रहा हूँ. आज भी वो उतनी ही स्वाभाविक और प्यारी हैं
अमिताभ बच्चन, अभिनेता
इंगलिश-विंगलिश नाम की इस फ़िल्म को चीनी कम और पा जैसी फ़िल्मों को निर्देशित करने वाले आर बाल्कि की पत्नी गौरी बना रही है.
इस फ़िल्म में अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, “श्रीदेवी जी की इंगलिश-विंगलिश फ़िल्म में मैं एक छोटी सी भूमिका कर रहा हूँ. कोई दो दिन का काम था मेरा.”
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने शूटिंग करते वक्त ट्विटर पर लिखा था, “एक लंबे अंतराल के बाद,आज मैं चुलबुली श्रीदेवी के साथ शूट कर रहा हूँ. आज भी वो उतनी ही स्वाभाविक और प्यारी हैं ”
ग़ौरतलब है कि अमिताभ और श्रीदेवी ने बहुत ज़्यादा फ़िल्मों में साथ काम नहीं
एक टिप्पणी भेजें